हाथरस, अगस्त 8 -- मुरसान। मुरसान के सादाबाद रोड स्थित एक निजी अस्पताल प्रबंधन में युवती का गलत उपचार किए जाने का आरोप लगाया जा रहा है। बुखार से पीड़ित युवती की मौत हो गई। परिजनों ने अस्पताल प्रशासन के खिलाफ सीएमओ से शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की है। कोतवाली मुरसान क्षेत्र के गांव बमनई निवासी 17 साल की नीतू पुत्री बौबी को बुखार की समस्या हुई। जिस पर उसे मुरसान के सादाबाद रोड स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां पर उसकी अचानक से हालत खराब हो गई और उसे गंभीर बताकर रेफर कर दिया गया, लेकिन उसकी मौत हो गई। जिसके बाद परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। यहां पर डॉक्टर पर बिना डिग्री के अस्पताल चलाने का भी आरोप लगाया। इसके बाद परिजन शव लेकर घर चले गए और फिर इस मामले की शिकायत युवती के परिजनों ने स...