रामपुर, जुलाई 30 -- रामपुर। शहर के एक हास्पिटल में मंगलवार को एक किशोरी की मौत हो गई। परिजनों ने इलाज में लापरवाही से किशोरी की मौत का आरोप लगाया। स्वार थाना क्षेत्र के गांव हरशू नगला निवासी 16 वर्षीय किशोरी राखी की सोमवार शाम को अचानक से तबीयत खराब हो गई। उसको शहर एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां दोपहर में उसकी मौत हो गई। परिवार वालों ने अस्पताल में हंगामा करते हुए इलाज में लापरवाही से बच्चे की मौत होने का आरोप लगाया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और परिवार वालों को शांत कराया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...