औरंगाबाद, अगस्त 21 -- गोह प्रखंड मुख्यालय के एक निजी अस्पताल में स्थानीय निवासी स्व. सुरेश पांडेय के छोटे पुत्र संतोष पांडेय की मौत हो गई। वे मंगलवार की शाम अपेंडिक्स का ऑपरेशन कराने अस्पताल गए थे। मौत के बाद परिजनों ने हंगामा किया। सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझाकर मामले को शांत किया। अस्पताल को सील करने के बाद पुलिस ने शव का औरंगाबाद में पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया। परिजनों ने चिकित्सक पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए कहा कि चिकित्सक ने जो बेहोशी की दवा दी थी, उसका डोज अधिक होने से हृदयगति रुक गई और मौत हो गई। मृतक एक बीज कंपनी में काम करते थे। किसी तरह से परिवार का भरण पोषण कर रहे थे। मौत की सूचना मिलते ही मृतक के घर में चीख पुकार मच गई। पूरे मुहल्ले में शोक की लहर दौड़ गई। मृतक का बुधवा...