सीवान, अप्रैल 19 -- सीवान। शहर के एक निजी हॉस्पिटल में सिजेरियन के बाद जच्चा-बच्चा की मौत के बाद परिवार के लोगों ने डॉक्टर पर लापरवाही से ऑपरेशन करने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। परिवार के लोगों ने 112 पर फोन कर पुलिस को बुलाया,तब तक डॉक्टर एवं कर्मचारी अस्पताल को बंद कर फरार हो गए। मृतका सुषमा देवी गोपालगंज जिले के बरौली थाने के बलहां निवासी सोनू कुमार बिन की पत्नी बताई गई है। परिजनों ने बताया कि लगभग नौ महीने से सुषमा देवी का इलाज व जांच इसी अस्पताल में चल रहा था। गुरुवार की रात्रि लगभग 11 बजे प्रसव पीड़ा होने पर महिला की अस्पताल में भर्ती कराया गया। परिजनों ने आरोप लगाया कि शुक्रवार की सुबह सिजेरियन कर महिला ने एक बच्चे को जन्म दिया,जिसकी थोड़ी देर बाद मौत हो गई। परिजनों ने कहा कि बच्चे का अंतिम संस्कार कर जब अस्पताल आए तो डॉक्ट...