अलीगढ़, जुलाई 7 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। संचारी रोगों की रोकथाम को और अधिक प्रभावी बनाने की दिशा में अहम कदम उठाया गया है। अब निजी अस्पताल और पैथोलॉजी लैब को भी यूनिफाइड डिसीज सर्विलांस पोर्टल (यूडीएसपी) पर पंजीकरण कर, रोगों की जानकारी ऑनलाइन दर्ज करनी होगी। अभी तक यह कार्य केवल सरकारी चिकित्सा इकाइयों द्वारा किया जा रहा था, लेकिन अब निजी क्षेत्र को भी इस प्रणाली से जोड़ा जा रहा है। संक्रामक बीमारियों की रोकथाम और समय पर कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए यह आवश्यक हो गया है कि सभी चिकित्सा संस्थान रोगियों से संबंधित सूचनाएं साझा करें। यूनिफाइड डिसीज सर्विलांस पोर्टल पर इन बीमारियों से संबंधित सूचना दर्ज करने से संक्रमण फैलने की स्थिति में त्वरित प्रतिक्रिया दी जा सकेगी। निजी अस्पतालों और लैब्स को पोर्टल पर स्वयं पंजीकरण करना होगा। इसके बा...