बोकारो, मई 11 -- गोमिया, प्रतिनिधि। प्रखंड कार्यालय में बीडीओ महादेव कुमार महतो और अंचल अधिकारी आफताब आलम की अध्यक्षता में निजी अस्पतालों के प्रबंधकों के साथ महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में अस्पताल परिसर में स्वच्छता बनाए रखने व जन्म एवं मृत्यु की सूचना समय पर देने सहित कई आवश्यक निर्देश दिए गए। बीडीओ ने कहा कि सभी निजी अस्पताल अपने परिसर की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दें। साथ ही अस्पताल में जन्म लेने वाले प्रत्येक बच्चे की जानकारी और संबंधित दस्तावेज प्रत्येक सप्ताह गोमिया प्रखंड कार्यालय में जमा करें। इसी तरह, इलाज के दौरान यदि किसी मरीज की मृत्यु होती है, तो उसकी भी सूचना पूरी जानकारी और दस्तावेजों के साथ अनिवार्य रूप से जमा की जाए। इससे पंचायत सचिव और रजिस्ट्रार को जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र निर्गत करने में आसानी होगी। बीडीओ ने स्पष्...