आगरा, नवम्बर 27 -- शहर के दुर्गा कॉलोनी स्थित एक निजी अस्पताल के बाहर गुरुवार को बड़ी संख्या में परिजनों ने जमकर हंगामा काटा है। परिजनों ने महिला चिकित्सक पर बच्चादानी निकालने का आरोप लगाया है। पटियाली तहसील के गांव ग्राम अलीपुर दादर निवासी नीरज कुमार का आरोप है कि 12 नवंबर की शाम 9 बजे वह अपनी पत्नी रजनी (25) को प्रथम डिलीवरी के लिए दुर्गा कॉलोनी स्थित एक निजी अस्पताल में लेकर गए थे। वहां महिला चिकित्सक ने उन्हें बताया कि डिलीवरी नार्मल सुबह तक हो जाएगी। 13 नवंबर की सुबह पत्नी रजनी ने एक स्वस्थ्य पुत्री को जन्म दिया। तभी कुछ समय बाद अस्पताल की महिला चिकित्सक द्वारा अचानक कहा गया कि रजनी को अधिक रक्तश्राव हो रहा है। डाक्टर ने कहा कि एक्रीटा के कारण ब्लडिंग नहीं रूक रही है, इसलिए इसे जिला चिकित्सालय में ले जाना पड़ेगा। महिला चिकित्सक स्वयं...