संतकबीरनगर, नवम्बर 28 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिला अस्पताल के सामने एक निजी चिकित्सालय पर एक महिला ने गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़िता ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंच कर सर्जरी के दौरान बच्चेदानी निकालने का निजी अस्पताल पर आरोप लगाया है। डीएम ने मामले की जांच के लिए मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया है। उसी के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा है। श्रीवंश चिकित्सालय का मामला अभी शांत नहीं हुआ था कि एक निजी अस्पताल पर और गंभीर आरोप लग गए। एक महिला और उसके परिजनों ने कलक्ट्रेट पहुंच कर जिला अस्पताल के सामाने स्थित एक चिकित्सालय पर गंभीर आरोप लगाया। महिला का आरोप है कि उसकी बच्चेदानी बगैर बताए निकाल ली गई। शिकायत मिलते ही सीएमओ कार्यालय को मामले की जांच करने का निर्देश दिया गया है। जिलाधिकारी आलोक कुमार ने बताया कि जांच के ...