संवाददाता, अगस्त 28 -- यूपी में लखीमपुर के एक निजी अस्पताल पर प्रसव के दौरान महिला की बच्चेदानी निकालने के आरोप लगे हैं। युवक पत्नी को गोद में उठाकर बुधवार को अस्पताल की शिकायत करने कलेक्ट्रेट पहुंच गया। युवक ने अस्पताल पर बगैर कागज के ही लखनऊ रेफर करने के भी आरोप लगाए हैं। डीएम ने सीएमओ को जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। फूलबेहड़ क्षेत्र के सरवा गांव का रहने वाला विनोद बुधवार को पत्नी पूजा को गोद में उठाकर डीएम ऑफिस पहुंच गया। विनोद ने बताया कि पांच अगस्त को वह गर्भवती पत्नी को आशा वर्कर के कहने पर लखीमपुर के एक निजी अस्पताल लेकर गया था। अस्पताल में महज कुछ देर में 25000 रुपये लेकर पत्नी का ऑपरेशन कर दिया गया। इस दौरान महिला की हालत गंभीर हो गई। अस्पताल के डॉक्टरों ने महिला को लखनऊ के एक अस्पताल के लिए बिना कागज रेफर कर दिया। साथ ही,...