गोरखपुर, नवम्बर 25 -- गुलरिहा, हिन्दुस्तान संवाद। देवरिया बाईपास स्थित एक निजी अस्पताल पर इलाज के नाम पर भारीभरकम रकम वसूलने और मरीज की हालत बिगड़ने पर उसे बीआरडी मेडिकल कॉलेज रेफर करने का आरोप लगा है। पीड़ित परिजनों ने अस्पताल प्रशासन और एक निजी एम्बुलेंस चालक के खिलाफ मेडिकल चौकी में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। कुशीनगर जिले के पडरौना थाना क्षेत्र के बेलवा जंगल कटनवार निवासी सत्येंद्र सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए थे। स्थानीय लोगों ने उन्हें 8 नवंबर को पडरौना स्थित एक अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से सिर में गंभीर चोट के कारण उन्हें उसी दिन बीआरडी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। परिजन सोनू के मुताबिक सरकारी एम्बुलेंस देर से पहुंच रही थी, जिसके चलते उन्होंने निजी एम्बुलेंस मंगाई। रास्ते में एम्बुलेंस चालक ने बेहतर इलाज का झ...