रांची, जनवरी 7 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। स्वास्थ्य विभाग के अपर सचिव एवं आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन (एबीडीएम) के अभियान निदेशक विद्यानंद शर्मा पंकज ने सभी निजी अस्पतालों को 30 जनवरी तक अपने मानव संसाधन व स्वास्थ्य सुविधाओं का 50% डाटा ऑनलाइन करने को कहा है। संबंधित अधिकारियों को इसके लिए उन्होंने सभी निजी अस्पतालों को एबीडीएम एनेबल्ड एचएमआईएस (हेल्थ मैनेजमेंट इंफॉरमेशन सिस्टम) सॉफ्टवेयर लागू करते हुए एचपीआर (हेल्थ प्रोफेशनल रजिस्ट्री) एवं एएचएफआर (हेल्थ फैसिलिटी रजिस्ट्री) का काम पूरा कराने के निर्देश दिए हैं। एबीडीएम के अभियान निदेशक बुधवार को नामकुम स्थित स्वास्थ्य निदेशालय में एबीडीएम की समीक्षा कर रहे थे। इस दौरान सभी जिलों के एबीडीएम नोडल अफसर, डिस्टिक डेटा मैनेजर व प्रोजेक्ट कॉर्डिनेटर, आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के संयुक्त निदेशक...