जहानाबाद, मई 19 -- जहानाबाद। शहर के दरधा नदी पुल से सटे दक्षिण एसबीआई के पास संचालित एक निजी अस्पताल के पास से अपराधियों ने एक बाइक की चोरी कर ली। इस संबंध में भेलावर के मनीविगहा गांव के निवासी सुमित कुमार नामक युवक ने प्राथमिकी दर्ज करने के लिए सोमवार को नगर थाने में आवेदन दिया है। उनका कहना है कि शनिवार को वह निजी अस्पताल में गए हुए थे और उनकी बाइक बाहर लगी हुई थी। देर शाम जब क्लिनिक से उतरे तो देखा कि उनकी गाड़ी गायब है। किसी अपराधी ने बाइक चुरा ली थी। उन्होंने खोजबीन की पर पता नहीं चलने पर सोमवार को प्राथमिकी दर्ज करने के लिए नगर थाने में आवेदन दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...