औरैया, नवम्बर 12 -- भरथना रोड स्थित एक निजी अस्पताल के बाहर मंगलवार की देर रात कहासुनी के बाद दो पक्षों में विवाद मारपीट में बदल गया। दोनों ओर से लाठी-डंडे चले, जिसमें एक पक्ष के दो लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों से पांच लोगों को हिरासत में लेकर शांतिभंग की कार्रवाई की है। जानकारी के अनुसार, कस्बे के भरथना रोड स्थित एक निजी अस्पताल संचालक विक्रम सिंह ने बताया कि मंगलवार की देर रात उसका भाई शिवम सिंह बाइक से भरथना रोड की ओर जा रहा था। इसी दौरान अस्पताल के सामने पहले से घात लगाए बैठे कुछ लोगों ने उसे रोक लिया और गाली-गलौज शुरू कर दी। विरोध करने पर मारपीट करने लगे। शोर सुनकर आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे तो आरोपितों ने विक्रम सिंह के साथ भी हाथापाई कर दी। पीड़ित विक्रम सिंह का कहना है कि आरोपित पूर्व में भी कई बार धमकी द...