मुजफ्फरपुर, सितम्बर 6 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। काजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के जैतपुर इस्टेट कॉलोनी में युवा डॉक्टर आशुतोष चंद्रा (25) ने अपने मकान की तीसरी मंजिल स्थित स्टडी रूम में पिता की लाइसेंसी दोनाली बंदूक से सिर में नजदीक से गोली मार ली। गोली लगने से खोपड़ी उड़ गई। इससे घटनास्थल पर ही डॉक्टर की मौत हो गई। घटना शुक्रवार शाम 7.15 बजे के बाद की है। मूल रूप से मनियारी थाने के हरिशंकर मनियारी गांव निवासी डॉक्टर आशुतोष चंद्रा अविवाहित थे। उनके पिता अविनाश कुमार चंद्रा पेट्रोल पंप संचालक हैं। कांटी और दीघरा में उनका पेट्रोल पंप है। आशुतोष की एक हफ्ते पहले जूरन छपरा रोड नंबर एक स्थित एक निजी हॉस्पिटल में उनकी नियुक्ति हुई थी। यह उनकी पहली नौकरी थी। आठ-दस दिन पहले पीजी का रिजल्ट आया था। उसमें उतीर्ण नहीं होने के कारण वे तनाव मे...