लखनऊ, फरवरी 23 -- लखनऊ, संवाददाता। अयोध्या रोड केएनएस हॉस्पिटल के एचआर प्रमुख और उसके सहयोगी पर दबंगों ने हमला किया। दोनों को दौड़ा कर पीटा गया। विरोध करने पर रिंच से हमला कर सिर फोड़ कर आरोपी भाग गए। यह आरोप लगाते हुए एचआर प्रमुख ने विभूतिखंड कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। ओवरटेक कर रोकी कार, हमला कर फोड़ा सिर आगरा निवासी देवेंद्र प्रताप डॉ. केएनएस मेमोरियल इंस्टीट्यूट गोमतीनगर में एचआर प्रमुख है। 20 फरवरी को वह साथी अनुराग वर्मा के साथ कार से गोमतीनगर आ रहे थे। इस बीच कार सवार पीछा करने लगे। अयोध्या रोड पर चिनहट के पास ओवरटेक कर देवेंद्र की कार रोक ली। चार लोगों ने देवेंद्र और अनुराग को कार से घसीट कर पीटने लगे। विरोध करने पर रिंच से हमला कर अनुराग का सिर फोड़ दिया। झगड़ा होते देख राहगीर बीच बचाव करने लगे। इस बीच हमलावर भाग निकले। दे...