सीतामढ़ी, जुलाई 31 -- पुपरी। डीएम के आदेश पर पुपरी में संचालित एक निजी अस्पताल की जांच की गई। हॉस्पिटल जांच की औपचारिकता प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ कफील अख्तर अंसारी के द्वारा गुरुवार के शाम में की गई। जांच के बाद पूछने पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि हॉस्पिटल संचालन से सम्बंधित कागजात पूर्णरूप से प्रस्तुत नही किया जा सका है। साथ ही कोई भी चिकित्सक हॉस्पिटल में मौजूद नहीं थे। हॉस्पिटल में पाई गई अनियमितता को लेकर सिविल सर्जन सीतामढ़ी को प्रतिवेदन भेजा जा रहा है। गौरतलब है कि डी एम के आदेश पर पुपरी में अबैध रूप से क्लिनिक व नर्सिंग होम संचालकों के विरुद्ध समय समय जांच किए जाते है। किन्तु आज तक किसी के विरुद्ध ठोस कार्यवाही नहीं किया जा सका है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...