रामपुर, सितम्बर 7 -- पटवाई। निजी अस्पताल में बुखार से पीड़ित युवक की मौत के बाद शनिवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने यहां मृतक के परिवार वालों से बातचीत की। संबंधित अस्पताल में पहुंचकर उसके कागजों को चेक किया। टीम की ओर से जांच की रही है। थाना क्षेत्र के गांव मड़ैयान बुधपुर निवासी ओमप्रकाश उम्र 20 वर्ष की नगर के एक अस्पताल में मौत हो गई थी। उसको बुखार आ रहा था। परिजनों का आरोप है कि अस्पताल में डाक्टर ने ओमप्रकाश का बीपी बढ़ने पर उसको चार इंजेक्शन लगाए थे। इसके बाद ओमप्रकाश की मौत हो गई थी। शनिवार को शव का पोस्टमार्टम कराया गया। इधर, स्वास्थ्य विभाग से नोडल अधिकारी डा. केके चहल गांव पहुंचे और उन्होंने मृतक के परिवार वालों से मौत के कारणों का पता किया। इसके बाद उन्होंने पटवाई में अस्पताल में पहुंचकर जांच पड़ताल की। अस्पत...