लखीमपुरखीरी, अगस्त 30 -- शहर के कपूरथला में संचालित प्राइवेट अस्पताल में जांच करने पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम को विरोध का सामना करना पड़ा। टीम ने अस्पताल भवन का एक हिस्सा सील कर दिया। पर दूसरे परिसर के अंदर घुस तक नहीं पाई। इस दौरान जमकर कहासुनी हुई। मामले की सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गयी। पर विभाग की टीम जांच नहीं कर सकी और बैरंग लौट आई। शुक्रवार को शहर में संचालित प्राइवेट अस्पताल में प्रसूता की मौत की जांच व कार्रवाई करने एडीशनल सीएमओ डा. रवि मोहन गुप्ता, डा. अक्षत सहित टीम पहुंची। टीम ने अस्पताल भवन का एक हिस्सा सील कर दिया। इसके बाद टीम इसी बिल्डिंग के दूसरे परिसर में घुसनी लगी, कुछ लोगों ने उसे घेर लिया और विवाद शुरू हो गया। बताया जाता है कि भवन स्वामी ने उस हिस्से को अस्पताल का नहीं बताया। एडीशनल सीएमओ डा. रवि म...