नोएडा, जून 9 -- नोएडा, प्रमुख संवाददाता। सेक्टर-62 स्थित निजी अस्पताल में भर्ती मरीज की खिचड़ी में कॉकरोच मिलने का वीडियो सोमवार को वायरल हुआ। अस्पताल में भर्ती मरीज का तीमारदार खिचड़ी में कॉकरोच मिलने की बात कह रहा है। हिन्दुस्तान इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता। वीडियो में विनय कुमार शर्मा यह बता रहे हैं कि पूजा गौतम को बायोप्सी की जांच के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। उनकी खिचड़ी में एक कॉकरोच मिला। इस बारे में अस्पताल के कर्मचारियों को बताया गया, लेकिन किसी ने कुछ भी नहीं किया, बल्कि हमें ही धमका रहे हैं। इस बारे में अस्पताल प्रबंधन के प्रतिनिधि को कॉल और मैसेज किया गया, लेकिन कोई जवाब नहीं आया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...