हापुड़, सितम्बर 6 -- महिला मरीज के पेट पर टांके लगाते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने कार्रवाई कर दी है। सीएमओ के आदेश पर एसीएमओ ने धौलाना के एक निजी अस्पताल में छापा मारा। उन्होंने अस्पताल की ओटी और लेबर रूम को सील कर दिया। साथ ही अस्पताल को नोटिस भी जारी किया। कार्रवाई से हड़कंप मच गया। शुक्रवार को एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई। जिसमें महिला की डिलीवरी के बाद पेट में टांके लगाये जा रहे हैं। इलाज में घोर लापरवाही बरती जा रही है। यह वायरल वीडियो धौलाना के एक निजी अस्पताल से जुड़ी बताई गई। जिसका सीएमओ डॉ सुनील त्यागी ने संज्ञान लिया और कार्रवाई के आदेश दिए। एसीएमओ डॉ नवीन ने तुरंत टीम के साथ धौलाना पहुंचकर अस्पताल में छापा मारा। उन्होंने जांच पड़ताल की और अस्पताल की ओटी एवं लेबर रूम पर सील लगा दी। अस्पताल क...