फरीदाबाद, अगस्त 7 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। आयुष्मान कार्ड धारकों का गुरुवार से निजी अस्पतालों में उपचार नहीं होगा। राज्य सरकार की तरफ से अस्पतालों की बकाया राशि का भुगतान नहीं होने पर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) ने यह फैसला किया है। आईएमए का कहना है कि जब कि सरकार अस्पतालों की बकाया राशि का भुगतान और उनकी अन्य मांगों को स्वीकार नहीं करती, मरीजों का इलाज नहीं किया जाएगा, जिससे लाखों लाभार्थियों की परेशानी बढ़ सकती है। सरकार की तरफ से मंगलवार को जारी की गई राशि को नाकाफी बताया है। जिले में करीब छह लाख से अधिक आयुष्मान कार्डधारक हैं, जो सरकारी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत निशुल्क इलाज के पात्र हैं। इनके उपचार के लिए जिले में 26 निजी अस्पताल पैनल पर हैं, जहां पर आयुष्मान कार्ड के जरिए भर्ती और ऑपरेशन जैसी सेवाएं दी जाती रही हैं। लेकिन...