मधुबनी, सितम्बर 22 -- मधुबनी, नगर संवाददाता। अब जिले के सरकारी व निजी अस्पतालों, नर्सिंग होम, अलट्रासाउंड केंद्र सहित अन्य जांच घरों की मनमानी पर लगाम लगेगी। इसकी सघन मॉनिटरिंग की जाएगी। अब जिले के सरकारी व निजी अस्पतालों, नर्सिंग होम, अलट्रासाउंड केंद्र सहित अन्य जांच घरों का जांच राज्यस्तरीय टीम के द्वारा भी किया जाएगा। त्रिसदस्यीय जांच समिति का भी इसके लिए गठन कर दिया गया है। जांच टीम में निदेशक प्रमुख प्रशासन, अपर निदेशक व क्षेत्रीय अपर निदेशक शामिल हैं। सिविल सर्जन डा.हरेंद्र कुमार ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि 22 अगस्त को उच्च न्यायालय पटना द्वारा पारित न्यायादेश के अनुपालन में प्रत्येक जिलों में संचालित सभी सरकारी एवं प्राईवेट अस्पतालों, नर्सिंग होम व जांच घर की जांच करने के लिए राज्य स्तर पर दो त्रिसदस्यीय जांच समिति का गठन किया...