सिद्धार्थ, मई 29 -- सिद्धार्थनगर। डीएम डॉ.राजा गणपति आर ने सीएमओ को निर्देश दिया कि सरकारी अस्पताल के साथ ही प्राइवेट अस्पताल में प्रसव होने की सूचना भी पोर्टल पर दर्ज कराएं। जन्म के समय सभी बच्चों का वजन अवश्य हो। लक्ष्य के सापेक्ष शत-प्रतिशत कार्य करें। डीआईओएस को निर्देश दिया कि राजकीय इन्टर कॉलेजों में रंगाई पुताई का कार्य कराएं और शौचालय क्रियाशील होना चाहिए। डीएम ने कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ सभी को मिले। इसके लिए कैंप लगाकर लोगों को जागरूक करें। मिट्टी का परीक्षण कराकर मृदा स्वास्थ्य कार्ड का वितरण कराएं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...