संतकबीरनगर, जून 5 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में यदि सरकारी चिकित्सक चुपके से निजी अस्पतालों व स्वयं के अस्पतालों में प्रैक्टिस कर रहे हैं तो वे सभंल जांय। जिलाधिकारी ने ऐसे चिकित्सकों की सूची उपलब्ध कराने के लिए सीएमओ को कड़े आदेश दिए हैं। वही जिला अस्पताल के कुछ चिकित्सकों के द्वारा निजी अस्पतालों में सेवाएं दी जा रही हैं। इसकी भी सूची तैयार करने के लिए सीएमएस को निर्देशित किया गया है। आए दिन सरकारी अस्पतालों के चिकित्सकों के द्वारा निजी अस्पतलों में सेवाएं देने का मामला सामने आया करता है। इससे मरीज भी सरकारी अस्पतालों में उपचार कराने में कतराते रहते हैं। मरीजों का कहना रहता है कि चिकित्सक अस्पतालों में उपचार के नाम पर खानापूर्ति करते हैं। वहीं डाक्टर निजी अस्पतालों में बेहतर तरीके से उपचार करते हैं। जिले के ऐसे चिक...