कुशीनगर, मई 14 -- पडरौना, निज संवाददाता। कलक्ट्रेट सभागार में डीएम महेंद्र सिंह तंवर ने जिले में स्वास्थ्य व्यवस्था को बेहतर करने के उद्देश्य से निजी व सरकारी डॉक्टरों के साथ बैठक की। इसमें निजी, सरकारी स्वास्थ्य कर्मियों की समस्याओं के निराकरण के लिये सीएमओ कार्यालय के अधिकारी, कर्मचारी और इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के सदस्य भी मौजूद रहे। डीएम ने नॉन प्रैक्टिसिंग अलाउंस लेने वाले डॉक्टरों को समझाया कि निजी अस्पतालों में कार्य कदापि न करें। यह गलत है और ऐसे मामले सामने आने पर कार्रवाई तय है। मंगलवार को आयोजित बैठक में डीएम महेंद्र सिंह तंवर ने आईएमए की शिकायतों व सुझावों को गंभीरता से सुना। उन्होंने शिकायतों के निस्तारण के लिये संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये। उन्होंने इंडियन मेडिकल मेडिकल एसोसिएशन के सदस्यों से निजी अस्पतालों में दिये गए ...