आजमगढ़, अगस्त 1 -- आजमगढ़, संवाददाता। निजी अस्पताल में आयुष्मान कार्ड से सिजेरियन डिलेवरी नहीं होगी। पहले इस योजना में 16 हजार रुपये तक का पैकेज बनाया गया था। लोगों को अब प्राइवेट हास्पिटल में डिलीवरी कराने के लिए रुपये देने पड़ेंगे। इसके साथ ही निजी अस्पताल में बच्चेदानी और मस्तिष्क का भी आपरेशन का लाभ आयुष्मान योजना से नहीं मिलेगा। जनपद के 11.82 लाख आयुष्मान कार्ड धारक हैं। आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत आयुष्मान कार्ड धारक मरीज को सरकारी अस्पतालों के साथ-साथ प्राइवेट अस्पतालों में भी मुफ्त चिकित्सा सुविधा मिलती है। सरकार की तरफ से आयुष्मान कार्ड धारकों को पांच लाख रुपये तक की चिकित्सा एवं जांच की व्यवस्था मुफ्त में उपलब्ध होती है। आयुष्मान नियमों में अब कुछ बदलाव किया गया है। जिसमें इस योजना के अंतर्गत कुछ बीमारियों का उपचार केवल सरकारी...