फरीदाबाद, अगस्त 8 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। प्रदेश आईएमए के आह्वान पर निजी अस्पतालों ने शुक्रवार को आयुष्मान लाभार्थियों का उपचार नहीं किया। दो दिनों के दौरान 40 ऑपरेशन को टाला गया है। इससे आयुष्मान लाभार्थी परेशान हैं। निजी अस्पतालों से उपचार के लिए इनकार किए जाने के बाद लोग बीके अस्पताल के चक्कर लगाते रहे, लेकिन उन्हें वहां पर भी संतोषजनक उत्तर नहीं मिल रहा। बीके अस्पताल के आयुष्मान केंद्र पर लोगों की लाइन लगी हुई थी।सबसे हैरानी की बात यह रही कि केंद्र पर बैठे आयुष्मान मित्र को भी नहीं पता था कि निजी अस्पतालों ने उपचार क्यों बंद किया। कहीं से भी संतोषजनक उत्तर नहीं मिलने से परेशानी और भी अधिक बढ़ गई। बता दें कि प्रदेश सरकार द्वारा आयुष्मान लाभार्थियों के उपचार राशि का भुगतान नहीं किए जाने की वजह से निजी अस्पतालों ने अनिश्चित काल के...