देवघर, सितम्बर 29 -- देवघर। आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना एवं डिजिटल मिशन के जिला नोडल अधिकारी डॉ. शरद कुमार की अध्यक्षता में जिले के सूचीबद्ध निजी अस्पतालों के आयुष्मान मित्रों के साथ महत्वपूर्ण बैठक और प्रशिक्षण आयोजित किया गया। बैठक में डॉ. कुमार ने स्पष्ट निर्देश दिए कि यदि किसी अस्पताल में आयुष्मान योजना के लाभुक मरीजों का इलाज नहीं किया जा रहा है तो अस्पताल प्रबंधन लिखित रूप में इसके स्पष्ट कारण दें। बिना लिखित सूचना के अस्पताल को योजना के तहत इलाज प्रदान करना अनिवार्य है। प्रशिक्षण में आयुष्मान मित्रों ने एनएएफयू के तहत कुछ अस्पतालों की राशि न मिलने की समस्या भी उठाई, जिस पर डॉ. शरद कुमार ने कहा कि संबंधित कागजात राज्य मुख्यालय को भेज दिए गए हैं और शीघ्र भुगतान किया जाएगा। उन्होंने सभी निजी अस्पतालों को स्वस्थ नारी सशक्त परिवार पखव...