कुशीनगर, जुलाई 3 -- रामकोला, हिन्दुस्तान संवाद। रामकोला विद्युत उपकेंद्र पर तैनात रहे एसडीओ के निजी असिस्टेंट ने विद्युत बिल सुधार के नाम पर बिना उनकी जानकारी के करोड़ों रुपये का वारा न्यारा कर दिया। इसकी जानकारी होने एसडीओ ने समायोजित किए गए सभी बिलों को दोबारा चार्ज कर दिया। इससे समायोजन में शून्य हुए विद्युत बिल दोबारा बकाया दिखाने लगे। अब उपभोक्ता अपने संबंधित लाइनमैन को घेर रहे हैं और वे भागे-भागे फिर रहे हैं। गड़बड़ या अधिभार में छूट देकर विद्युत बिल में सुधार करने का अधिकार उपखंड स्तर पर तैनात एसडीओ को है। एसडीओ को आईडी सुधार करने के लिए एक आईडी और पासवर्ड बिजली निगम से आवंटित होता है। उसी आईडी पासवर्ड से पॉवर कारपोरेशन की वेबसाइट पर जाकर उपभोक्ताओं के बिजली बिलों का सुधार किया जाता है। रामकोला विद्युत उपकेंद्र पर तैनात निवर्तमान एसडी...