लखनऊ, जुलाई 26 -- लखनऊ। गर्भवती महिलाओं को जांच के लिए निजी अल्ट्रासाउंड सेंटर भेजने के आरोपी काकोरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) के डॉ. सुनील का तबादला कर दिया गया है। सीएमओ ने उन्हें काकोरी से गुडंबा सीएचसी के लिए स्थानांतरित कर दिया है। काकोरी के देशराज ने डॉ. सुनील पर गर्भवतियों को अल्ट्रासाउंड के लिए निजी अस्पताल भेजने का आरोप लगाते हुए दो मई को आईजीआरएस पोर्टल पर शिकायत की थी। शासन स्तर से जवाब तलब होने के बाद सीएमओ ने स्थानांतरण आदेश जारी कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...