हापुड़, जून 22 -- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिखैड़ा में जन्मे दो नवजात की मौत के मामले में निजी अल्ट्रासाउंड सेंटर के डॉक्टर ने गलत रिपोर्ट दी। क्योंकि गर्भ में पल रह बच्चों के आवरनाल फंसे होने के बाद भी रिपोर्ट सामान्य की दी गई थी। जांच में सच सामने आने पर सीएमओ ने सेंटर के संचालक को नोटिस जारी कर दिया है। वहीं, इस मामले में दो स्टॉफ नर्स भी जांच में दोषी मिली हैं। तीनों के खिलाफ कार्रवाई होगी। गांव शकरपुर की प्रीति का प्रसव बुधवार दोपहर और कुचेसर चौपला निवासी प्रियंका का प्रसव रात्रि में दस बजे हुआ था। दोनों नवजात बच्चों को अलग अलग समय पर एंबुलेंस से जिला अस्पताल रैफर किया गया था, लेकिन रास्ते में दोनों की मौत हो गई। इस मामले में मोबाइल की रोशनी में प्रसव कराने के आरोप भी लगे, लेकिन स्वास्थ्य विभाग द्वारा निराधार बताये गए थे। इस मामले म...