नई दिल्ली, दिसम्बर 11 -- पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने अपने निजी अधिकारों की सुरक्षा के लिए दिल्ली उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है। न्यायमूर्ति मनमीत प्रीतम सिंह अरोड़ा की पीठ इस याचिका पर शुक्रवार को सुनवाई करेगी। गावस्कर ने कई प्रतिवादियों द्वारा उनके नाम, तस्वीर, समानता व व्यक्तित्व के गलत इस्तेमाल का आरोप लगाया है। अपने निजी अधिकारों की रक्षा के लिए कानूनी लड़ाई लड़ने वाले वह पहले भारतीय क्रिकेटर हैं। हाल के सालों में दिल्ली उच्च न्यायायल ने निजी अधिकारों की रक्षा करने में अहम भूमिका निभाई है। इसने अमिताभ बच्चन, ऐश्वर्या राय बच्चन, नागार्जुन, अनिल कपूर, अभिषेक बच्चन व डिजिटल क्रिएटर राज शामानी जैसे नामी हस्तियों को बड़े पैमाने पर सुरक्षा दी है। इन फैसलों में यह माना गया है कि लोगों को अपने व्यक्तित्व के वाणिज्यिक इस्तेमाल को नियं...