फरीदाबाद, अक्टूबर 14 -- फरीदाबाद। स्मार्ट सिटी में खेल नर्सरी योजना का लाभ निजी अकादमियों के खिलाड़ियों को नहीं मिल पा रहा है। प्रदेश सरकार ने अभी तक निजी अकादमियों एवं स्कूलों को खेल नर्सरी जारी नहीं किए है। इसके चलते निजी अकादमियों में अभ्यास करने वाले खिलाड़ियों को बेहतर डाइट नहीं मिल पा रही है। इसे लेकर खिलाड़ी और अकादमी संचालक काफी परेशान हैं। प्रदेश सरकार ने बुनियादी स्तर पर खिलाड़ियों को बेहतर खेल सुविधा एवं अच्छी डाइट देने के उद्देश्य से खेल नर्सरी योजना चलाई हुई है। इसके तहत खिलाड़ियों को प्रशिक्षण के अलावा खिलाड़ियों को डाइट के लिए राशि उपलब्ध कराई जाती है। आठ से 14 वर्ष के खिलाड़ियों को दो हजार, जबकि 15 से 19 वर्ष के तक के खिलाड़ियों को प्रति माह तीन हजार रुपये दिए जाते हैं। यह अकादमी अप्रैल से मार्च तक चलती है। अगले वर्ष नए सि...