संतकबीरनगर, अगस्त 22 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के बिजली कर्मियों ने निजीकरण के विरोध में अधिशासी अभियंता परिसर में प्रदर्शन किया। कहा कि निजीकरण से बिजली कर्मियों की नौकरी पर खतरा मड़रा रहा है। लेकिन हम सब झुकने वाले नहीं हैं। सरकार से अपने हक के लिए अंतिम दम तक संघर्ष किया जाएगा। विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने कहा कि यदि पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम और दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम का निजीकरण किया गया तो लगभग 78 हजार सरकारी कर्मचारियों की नौकरी पर खतरा मंडराने लगेगा। सूरज प्रजापति ने कहा कि बिजली की बढ़ी हुई मांग को देखते हुए बिजली कर्मी आंदोलन के साथ-साथ उपभोक्ताओं की समस्याओं को भी सर्वोच्च प्राथमिकता पर अटेंड कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि उनका नारा है- सेवा करेंगे और हक भी लेंगे। रमेश प्रज...