गोरखपुर, अगस्त 26 -- गोरखपुर। निजीकरण के विरोध में बिजली कर्मियों का प्रदर्शन सोमवार को भी जारी रहा। बिजली कर्मियों ने मांग किया कि निजीकरण से जुड़े सभी दस्तावेज सार्वजनिक किए जाए। विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने कहा कि विद्युत वितरण की परिसंपत्तियों को जिस ड्राफ्ट स्टैंडर्ड बिडिंग डॉक्यूमेंट 2025 के आधार पर निजी घरानों को बेचने की तैयारी है उसे जनहित में तत्काल सार्वजनिक किया जाना चाहिए। इस दौरान सीबी उपाध्याय, इस्माइल खान, अभिषेक कुमार, पुष्पेन्द्र सिंह, जीवेश नन्दन, भानु प्रताप सिंह, विजय जयसवाल, राघवेंद्र द्विवेदी, सत्यम श्रीवास्तव, नूर आलम, मोहनलाल, प्रभुनाथ प्रसाद, संगम लाल मौर्य, लवकुश, संदीप श्रीवास्तव, विमलेश पाल, राकेश चौरसिया, दिलदार यादव, करुणेश त्रिपाठी, राजकुमार सागर, अमोद कुमार, नंदलाल, रामकिशुन सिं...