आजमगढ़, फरवरी 24 -- आजमगढ़, संवाददाता। सिधारी हाइडिल कालोनी स्थित मुख्य अभियंता कार्यालय पर रविवार को राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन और विद्युत तकनीकी कर्मचारी एकता संघ के तत्वावधान में बिजली निजीकरण के विरोध में एक बैठक हुई। इस दौरान विभिन्न दौरान मुद्दों पर चर्चा हुई। जिलाध्यक्ष वेदप्रकाश यादव ने कहा कि बिजली निजीकरण सेकर्मचारियों की छटनी और बेरोजगारी, नौकरी का खतरा और आम जन मानस, किसानों को नुकसान होगा। इसके साथ ही विद्युत व्यव्स्था सुधार के लिए कई बिंदुओं जैसे कि लॉस को कम करने, राजस्व वृद्धि के साथ-साथ बेहतर उपभोक्ता सेवा पर अपने -अपने सुझाव दिये। उन्होने कहा कि विभाग में घाटा विभाग की नीतियों के कारण है। प्रबंधन अपनी नाकामी छुपाने के लिए कर्मचारियों का शोषण कर रहा है और 24 घंटे काम करने वाले कर्मचारियों को निकम्मा बता रहा ...