लखनऊ, नवम्बर 27 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता। बिजली के निजीकरण और इलेक्ट्रिसिटी (अमेंडमेंट) बिल 2025 के विरोध में प्रदेश के बिजली कर्मियों को देशव्यापी समर्थन मिल गया है। विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति ने दावा किया कि देशभर में लाखों बिजली कर्मी सड़कों पर उतरे। वहीं प्रदेश में निजीकरण के विरोध और संघर्ष का एक साल पूरा होने पर सभी जनपदों में गुरुवार को विरोध प्रदर्शन किए गए। पूर्वांचल और दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम के निजीकरण के विरोध में चल रहे आंदोलन का एक साल पूरा होने पर गुरुवार को देशभर में लाखों बिजली कर्मियों ने सड़कों पर उतर कर निजीकरण और इलेक्ट्रिसिटी (अमेंडमेंट) बिल 2025 का जोरदार विरोध किया। संघर्ष समिति के संयोजक शैलेंद्र दुबे ने कहा कि प्रदेश के सभी जनपदों में बिजली कर्मियों ने लगातार 365वें दिन विरोध प्रदर्शन जारी रखा। अ...