गोंडा, नवम्बर 7 -- गोण्डा, संवाददाता। सेंटर ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियन्स (सीआईटीयू) का 16वें तीन दिवसीय राज्य सम्मेलन की शुरुआत शुक्रवार को हुई। शहर के स्वास्तु लॉन में आयोजित सम्मेलन में प्रदेश के विभिन्न जिलों और संगठनों से आए प्रतिनिधियों ने शिरकत किया। अध्यक्षता रवि मिश्रा ने की जबकि उद्घाटन भाषण अखिल भारतीय सीटू के वरिष्ठ नेता जेएस मजूमदार ने दिया। उन्होंने कहा कि निजीकरण व ठेका प्रथा से मजदूरों का शोषण हो रहा है। उन्होंने श्रमिकों पर बढ़ते हमलों, निजीकरण, ठेका प्रथा, महंगाई और जनता-विरोधी नीतियों के खिलाफ व्यापक जनसंघर्ष तेज करने पर जोर दिया। खुले सत्र में विभिन्न बिरादराना और जनसंगठनों के वरिष्ठ नेताओं ने महत्वपूर्ण विचार रखे। एआईयूटीयूसी के वरिष्ठ नेता बालेंद्र कटियार,एटक के नेता सत्य नारायण त्रिपाठी,उत्तर प्रदेश किसान सभा के महामंत्र...