अलीगढ़, अगस्त 21 -- अलीगढ़। विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति ने बिजली कर्मियों से अपील की है कि निजीकरण विरोधी आंदोलन के दौरान उपभोक्ताओं को किसी भी प्रकार की कठिनाई न हो। समिति ने बताया कि 19 अगस्त की रात 10:21 बजे प्रदेश में बिजली की मांग 30,251 मेगावॉट तक पहुंच गई थी, जबकि जून में अब तक का उच्चतम स्तर 31,486 मेगावॉट दर्ज किया गया था। सितंबर में मांग और अधिक रहने की संभावना है। संयोजक राहुल बाबू ने कहा कि यह बिजली कर्मियों की ऐतिहासिक उपलब्धि है कि 266 दिनों से आंदोलन जारी रहने के बावजूद महाकुंभ जैसे आयोजन और भीषण गर्मी में भी निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित की गई। समिति ने चेताया कि यदि पूर्वांचल और दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम का निजीकरण टेंडर हुआ तो सभी श्रेणी के कर्मचारी, संविदा कर्मी, जूनियर इंजीनियर व अभियंता अनिश्चितकालीन कार्य ब...