मिर्जापुर, मई 31 -- मिर्जापुर,संवाददाता। पूर्वांचाल एवं दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम के निजीकरण को लेकर चल रहे विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के विरोध प्रदर्शन शनिवार को भी जारी रहा। फतहा स्थित मुख्य अभियंता कार्यालय पर विरोधसभा में कर्मचारी नेताओं ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से पूर्वांचल एवं दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम के निजीकरण के नाम पर चल रहे भ्रष्टाचार और प्रशासनिक कदाचार के मामले का खुलासा होने के बाद हस्तक्षेप कर निजीकरण की प्रक्रिया को तत्काल रोकवाने की मांग की है। संघर्ष समिति के संयोजक दीपक सिंह पटेल ने आरोप लगाया कि निदेशक वित्त के पद पर निधि नारंग को तीसरी बार सेवा विस्तार देने के पीछे ग्रांट थॉर्टन से मिलीभगत और भ्रष्टाचार का सीधा मामला बनता है। इसकी उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की। भ्रष्टाचार के विरोध में काम ...