वाराणसी, सितम्बर 19 -- वाराणसी। विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति की ओर से पूर्वांचल और दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम के निजीकरण का विरोध जारी है। शुक्रवार को बिजली कार्यालयों पर एकत्र होकर कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि 4 और 5 नवम्बर को मुंबई में हो रही डिस्ट्रीब्यूशन यूटिलिटी मीट का मुख्य एजेंडा ही विद्युत वितरण निगमों का निजीकरण है। ऑल इंडिया डिस्कॉम एसोशिएशन और निजी घरानों का इस मीट में प्रभुत्व होगा। सम्मेलन के लिए जारी एजेंडों से साफ है कि ऑल इंडिया डिस्कॉम एसोशिएशन की निजी घरानों से मिलीभगत है। यूपी में निजीकरण की प्रक्रिया तेजी से चल रही है। वक्ताओं में कृष्णलाल, सतवंत कुमार, अंकुर पाण्डेय, योगेश कुमार, मिथिलेश कुमार, जितेंद्र कुमार, विवेक कुमार, बंशीलाल, अजय श्रीवास्तव, अखिलेश कुमार, रंजीत पटेल, पूजा...