मऊ, फरवरी 18 -- मऊ, संवाददाता। विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति उत्तर प्रदेश के आह्वान पर 82वें दिन सोमवार को भी बिजली क्षेत्र के निजीकरण की चल रही प्रक्रिया के विरोध कार्यालय अवधि के बाद कर्मियों ने विरोध सभा किया। सहादतपुरा हाइडिल कालोनी के प्रांगण स्थित शिवमंदिर के प्रांगण में शाम सवा पांच बजे के बाद शान्तिपूर्ण विरोध सभा आयोजित हुई। सभा सभी वक्ताओं ने एक स्वर में पुन: पूर्वांचल एवं दक्षिणांचल बिजली निगम के निजीकरण के निर्णय को वापस लेने की मांग किया। अध्यक्षता करते हुए सूर्यदेव पाण्डेय ने कहा कि निजीकरण किसी भी तरह से कर्मचारियों के हित में नहीं है। निजीकरण का निर्णय वापस होने तक संघर्ष समिति अपने संघर्ष को शान्तिपूर्ण लोकतांत्रिक ढ़ंग से जारी रखेगी। कहा कि प्रबन्धन के निजीकरण के एक तरफा कार्रवाई से कर्मचारी और अभियंताओं में अपने ...