लखनऊ, जनवरी 31 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा ने शुक्रवार को राज्य विद्युत नियामक आयोग में प्रस्ताव दाखिल कर पूर्वांचल व दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम के निजीकरण की प्रक्रिया पर तत्काल रोक लगाने की मांग की। उन्होंने लिखा है कि भारत सरकार द्वारा बिजली कंपनियों की स्थिति में सुधार के लिए बनाए गए मंत्री समूह की रिपोर्ट आने के बाद ही इस पर कोई निर्णय लिया जाए। अवधेश वर्मा ने नियामक आयोग के सदस्य संजय सिंह से मुलाकात कर यह प्रस्ताव दाखिल किया। जिसमें उन्होंने लिखा है कि भारत सरकार द्वारा बनाए गए मंत्री समूह में प्रदेश के ऊर्जा मंत्री एके शर्मा संयोजक बनाए गए हैं। इस समूह की पहली बैठक में ऊर्जा मंत्री ने यूपी में बिजली के क्षेत्र में हुए चौतरफा सुधार के साथ ही आरडीएसएस के तहत चल रहे कार्यों की...