संतकबीरनगर, अगस्त 30 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में बिजली कर्मचारियों ने अधिशासी अभियंता कार्यालय परिसर में विरोध किया। कर्मचारियों ने कहा कि निजीकरण करने के लिए विभाग द्वारा तरह-तरह से जुगत किए जा रहे हैं, जिसमें उपभोक्ता के साथ विभागीय कर्मियों का भारी नुकसान होने वाला है। इसको लेकर संगठनपूरी तरह से सक्रिय है। यदि विभाग के द्वारा ऐसा किया गया तो आरपार की लड़ाई लड़ी जाएगी। विरोध के दौरान डिस्कॉम एसोशिएशन पर स्मार्ट मीटर सप्लायर्स के लिए काम करने का अंदेशा जताया है। ऑल इंडिया पावर इंजीनियर्स फेडरेशन ने बिजली इंजीनियरों को डिस्कॉम एसोशिएशन की गतिविधियों से अलग रहने का निर्देश दिया गया है। विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति ने कहा है कि डिस्कॉम एसोशिएशन के गठन के पीछे मुख्य उद्देश्य विद्युत वितरण निगमों का निजीकरण कर...