गोरखपुर, फरवरी 2 -- गोरखपुर। निजीकरण के विरोध में बिजली कर्मियों ने शनिवार को मोहद्दीपुर स्थित मुख्य अभियंता कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन कर काला दिवस मनाया। निजीकरण के विरोध में कर्मचारियों ने सभा भी की। संघर्ष समिति गोरखपुर के संयोजक पुष्पेंद्र सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा कि बेहद अनुभवी और योग्य अभियंता भय के वातावरण में कार्य करने में अपने को असमर्थ पा रहे हैं। मुख्य अभियंता एवं अधीक्षण अभियंता स्तर के बहुत वरिष्ठ अभियंता लगातार स्वैच्छिक सेवा निवृत्ति ले रहे हैं यह बहुत गंभीर सवाल है, जिसकी पूरी जिम्मेदारी पॉवर कारपोरेशन प्रबंधन की है। संघर्ष समिति ने कहा कि बिजली के निजीकरण के विरोध में अगले सप्ताह भी बिजली कर्मचारियों के विरोध प्रदर्शन जारी रहेंगे। इस दौरान इस्माइल खान, जितेन्द्र कुमार गुप्त, जीवेश नंदन, राघवेंद्र साहू, अरुण कुमार सिंह...