गोरखपुर, जुलाई 12 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। बिजली निगम के निजीकरण को लेकर बिजली कर्मियों का प्रदर्शन लगातार चल रहा है। शुक्रवार को भी बिजली कर्मियों ने मोहद्दीपुर स्थित मुख्य अभियंता कार्यालय पर प्रदर्शन कर निजीकरण का विरोध किया। विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के संयोजक ई. पुष्पेंद्र सिंह ने बताया कि पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम एवं दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम के निजीकरण का फैसला बिजली कर्मचारियों के व्यापक हित में वापस लिया जाय। इससे उपभोक्ताओं को भी महंगी बिजली की दरों का सामना करना पड़ सकता है। इस अवसर पर काफी संख्या में बिजली कर्मचारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...