गोरखपुर, जून 6 -- गोरखपुर। निज संवाददाता बिजली निगम के निजीकरण को लेकर बिजली कर्मियों ने शुक्रवार को मोहद्दीपुर मुख्य अभियंता कार्यालय पर प्रदर्शन कर नारेबाजी की। विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के संयोजक पुष्पेंद्र सिंह ने कहा कि कि 22 जून को लखनऊ में किसानों, आम उपभोक्ताओं और बिजली कर्मियों की संयुक्त महापंचायत बुलाई गई है, जिसमें निजीकरण रद्द कराने के लिए आंदोलन की साझा रणनीति बनाई जाएगी। महापंचायत में निजीकरण के लिए पावर कार्पोरेशन प्रबंधन की ओर से दिए जा रहे झूठे आंकड़ों का पर्दाफाश करते हुए एक श्वेत पत्र जारी किया जाएगा। इस अवसर पर ई. जीवेश नंदन, ई. जितेंद्र कुमार गुप्त, ई. राघवेंद्र साहू, प्रभुनाथ प्रसाद, संगमलाल मौर्य, इस्माइल खान, संदीप श्रीवास्तव, विकास श्रीवास्तव, जगन्नाथ यादव, राकेश चौरसिया आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्...