गोरखपुर, जून 28 -- गोरखपुर। बिजली निगम के निजीकरण को लेकर बिजली कर्मचारियों का आंदोलन लगातार चल रहा है। शुक्रवार को बिजली कर्मियों ने मोहद्दीपुर स्थित मुख्य अभियंता कार्यालय पर प्रदर्शन किया। विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के संयोजक ई. पुष्पेंद्र सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मांग किया कि पॉवर कारपोरेशन के चेयरमैन डॉ. आशीष गोयल की जयपुर, रानीखेत, ग्रेटर नोएडा, नोएडा, मथुरा के मकानों, जमीन और अन्य परिसम्पत्तियों की निष्पक्ष विजिलेंस जांच करायी जाए। उन्होंने कहा कि पॉवर कारपोरेशन के चेयरमैन पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम एवं दक्षिणांलच विद्युत वितरण निगम के निजीकरण के लिए इतने उतावले हो गये हैं कि वे अब उत्पीड़न के नाम पर संघर्ष समिति के पदाधिकारियों पर मनगढ़ंत एफआईआर कराने पर आमादा हो गये हैं। उन्होंने कहा कि प्रबंधन के इस कदम स...