गोरखपुर, अक्टूबर 8 -- गोरखपुर। बिजली निगम के निजीकरण को लेकर बिजलीकर्मियों का आंदोलन लगातार चल रहा है। बुधवार को विभिन्न बिजली कार्यालयों पर प्रदर्शन कर निजीकरण को वापस लेने की मांग की। विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के संयोजक पुष्पेंद्र सिंह ने कहा कि निजीकरण की प्रक्रिया तेज होते देख संघर्ष समिति ने नियामक आयोग के अध्यक्ष को पत्र लिखकर वार्ता के लिए समय देने की मांग की है। उन्होंने कहा कि संघर्ष समिति का पक्ष सुने बिना आरएफपी डॉक्यूमेंट पर निर्णय लिया गया तो नियामक आयोग मुख्यालय पर मौन विरोध प्रदर्शन होगा इसका समर्थन जिले में भी बिजली कर्मी करेंगे। उन्होने कहा कि प्रबंधन और विद्युत नियामक आयोग के बीच निजीकरण को लेकर मिलीभगत हो गई है। इस अवसर पर जीवेश नंदन, जितेंद्र कुमार गुप्त, सीबी उपाध्याय, प्रभुनाथ प्रसाद, संगम लाल मौर्य, इस्म...