मथुरा, जून 10 -- विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के तत्वावधान में निजीकरण के विरोध में बिजली कर्मचारियों का आंदोलन जारी है। सोमवार को कैंट कार्यालय पर बिजली कर्मियों ने प्रदर्शन कर नारेबाजी की और एकजुट रहने की अपील की। कामरेड धर्मेंद्र सभागार में काली मंदिर के पास कैंट कार्यालय मथुरा में कार्यालय समय उपरांत विरोध सभा का आयोजन किया गया। इसमें सभी बिजली कर्मचारियों ने निजीकरण के विरुद्ध अपनी आवाज़ बुलंद की। संघर्ष समिति के इंजी राहुल चौरसिया, देवेन्द्र तिवारी, मनीष कुमार, गया सिंह, मानवेंद्र सिंह, मनीष, ज्ञान प्रकाश, प्रदीप सागर, नरेंद्र, कन्हैया, रामवीर, हेमंत, निविदाकर्मी पवन, अशोक शर्मा, डालचन्द्र, बच्चू, राजकुमार, शेखर, नारायण दत्त, मनीष आदि ने निजीकरण के विरोध में 194 दिन से लगातार बिजली कर्मियों द्वारा चलाए जा रहे आंदोलन की सराहन...